Raibareli-मैलासपुर में जलभराव से ग्रामीण त्रस्त,आवागमन दूभर*

Raibareli-मैलासपुर में जलभराव से ग्रामीण त्रस्त,आवागमन दूभर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*संक्रामक बीमारियों के साये में मैलासपुर,नींद में प्रशासन*

*पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लगातार गहरा रही है समस्या*

*ग्रामीणों ने की प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समस्या के निराकरण की माँग*

*समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री,डीएम,बीडीओ सरेनी व तहसील लालगंज को भेजा गया शिकायती पत्र*



सरेनी-रायबरेली-लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे सरेनी ब्लाक क्षेत्र के मैलासपुर गांव में बरसात के बाद हालात और खराब हो गए हैं!जलभराव की वजह से आम रास्तों तक से आवागमन दूभर बना है!बताया जा रहा है कि पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के चलते समस्या बनी है!ग्रामीणों के मुताबिक गांव मैलासपुर में बरसात के बाद सड़क पर कई फीट तक पानी जमा है!पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या लगातार गहरा रही है! ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है!एडवोकेट मनीष कुमार मिश्रा व समाजसेवी आशीष मिश्रा ने इस बाबत मुख्यमंत्री,डीएम,बीडीओ सरेनी व तहसील लालगंज को शिकायती पत्र भी भेजा है!पत्र में नाली व इण्टरलाकिंग रोड का निर्माण कराकर जल भराव की समस्या का निराकरण करके निजात दिलाये जाने की माँग की है!एडवोकेट मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत 5-6
वर्षों से शीतला माता के मन्दिर से राम भरोसे के घर तक
लगभग 200 मीटर रास्ते में जल भराव की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं!इस रास्ते में बरसात में अत्यधिक जल भर जाता है,जिससे ग्रामीण उनके परिवार के सदस्यों का जीवन संकटमय व जटिल समस्याओं से ग्रसित हो जाता है!क्योंकि जल का
निकास न होने के कारण जल भराव से अत्यंत गंभीर बीमारी एवं महामारी आदि फैलने का खतरा बना रहता है तथा ग्रामवासीगण व बच्चे इसी कारण अधिकतर बीमारी से ग्रसित रहते हैं!गाँव की आधी से अधिक आबादी को इसी रास्ते से
गुजरना पड़ता है!इन विषम परिस्थितियों में जलभराव के
कारण बच्चों को विद्यालय जाने एवं लोगों को हाट-बाजार आदि जाने एवं माता शीतला देवी के मन्दिर में दर्शन-पूजन करने जाने हेतु इसी जल भराव में लगभग 200 मीटर व 2 फुट पानी से मजबूरी में अपने जीवन को दांव में लगा कर गुजरना पड़ता है! आशीष मिश्रा ने बताया कि जल में अनेक खतरनाक विषैले जीव-जन्तु भी रहते हैं,जिनके काटने से मृत्यु का भी खतरा रहता है!घरों में भी जल अन्दर तक भर जाता है,जिससे हम ग्रामीणों की दिनचर्या कष्टदायक है!इस विषय में कई बार ग्रामप्रधान से भी कहा गया परन्तु आज तक कोई सुनवाई व कार्य नहीं हुआ!ग्रामवासियों व बच्चों के जीवन की सुरक्षा हेतु ग्रामीणों की मांग है कि शीतला माता मंदिर से राम भरोसे के घर तक लगभग 200 मीटर नाली व इंटरलॉकिंग का निर्माण कराकर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की कृपा करें!शिकायती पत्र में बाबूलाल गुप्ता,सूर्यबली,सिकन्दर,धुन्नर,
राजेश कुमार,राकेश कुमार,लक्ष्मी शंकर,उमाशंकर साहू,सुधा देवी,डबला,अकोघी प्रसाद,शकुन,देवेश कुमार,गीता देवी,रोशनी देवी,माया देवी,कुसमा देवी, शिवशंकर,माधुरी देवी,भीमशंकर गुप्ता,बाबूलाल,सुमन,सर्वेश कुमार आदि ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समस्या के निराकरण की माँग की है!