Raibareli-विद्यालय के प्रधान लिपिक को विदाई समारोह में सम्मानित किया गया।

Raibareli-विद्यालय के प्रधान लिपिक को विदाई समारोह में सम्मानित किया गया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन- सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज सलोन के विद्यालय सभागार में शुक्रवार को विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रधान लिपिक हरिहर प्रसाद पांडेय का विदाई सम्मान समारोह किया गया सेवा निवृत्ति हो रहे प्रधान लिपिक को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक जीतेंद्र कुमार सिंह ने प्रधान लिपिक द्वारा विद्यालय में छात्र और विद्यालय हित के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भारती ने कहा कि प्रधान लिपिक का जीवन

 सादगी पूर्ण और अनुशासन प्रिय थे। विद्यालय हित में किए गए इनके कार्यों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान लिपिक हरिहर प्रसाद पांडेय ने अपने संस्थानों को याद करते हुए कहा कि विद्यालय के समस्त सहयोगियों से मुझे अच्छा सहयोग मिला।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता विनोद त्रिपाठी ने किया इस मौके पर अजय सिंह ,महेंद्र सिंह ,सुनील सिंह ,आनंद सिंह, संतोष जयसवाल, रोहित सोनकर, हरीराम, मेड़ी लाल, सन्त कुमार, हरि शंकर मौजूद रहें।