रायबरेली- चंद दिनों पहले बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

रायबरेली- चंद दिनों पहले बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-सूची खरौली मुख्य मार्ग से पूरे सेमानसिंह, अपटा गांव तक लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 30 लाख की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जता रहे हैं।
        सूची खरौली मार्ग से पूरे सेमान सिंह गांव तक करीब 26 सौ मीटर सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवीनीकरण कराया जा रहा है। ग्रामीण मुन्ना सिंह, नरेंद्र पाल, छोटे लाल पाल, शिव बालक, धर्मेश कुमार, सीताराम, रमेश कुमार, रामलाल आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शनिवार से उक्त मार्ग का नवीनीकरण कराया जा रहा है। विभाग द्वारा अधिक धन बचाने के चक्कर में सड़क पर काली गड्डी डालते समय मिट्टी की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। नतीजा गिट्टी की हल्की परत व गुणवत्ता विहीन होने से दूसरे ही दिन उखड़ गई है। यदि सड़क मानक के अनुरूप ना बनाई गई तो फिर से टूटकर खस्ताहाल व गड्ढों में तब्दील हो जाएगी। जिस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाएगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आरसी वर्मा ने बताया कि देर शाम पूरे सेमान सिंह गांव के पास करीब 50 मीटर दूरी में सड़क खराब है। जिसका फिर से निर्माण कराया जाएगा।