रायबरेली आंख के सामने से मोटर साइकिल ले उड़ा युवक

रायबरेली आंख के सामने से मोटर साइकिल ले उड़ा युवक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली दुकान के सामने खड़ी बुलेट मोटर साइकिल को आंख के सामने से एक युवक लेकर भाग गया। जबकि बाइक स्वामी चीखता चिल्लाता रहा श।
     यह घटना क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास की है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी युवक शिवेंद्र कुमार ऊंचाहार के सवैया तिराहा स्थित एक एजेंसी पर काम करता है। शनिवार की सुबह वह अपनी बुलेट बाइक को एजेंसी के सामने खड़ा करके दुकान की सफाई कर रहा था। बाइक में चाबी लगी हुई थी। इसी बीच पड़ोस के ढाबे में काम करने वाला युवक वहां पहुंचा और उसने बाइक चालू कर दी। बाइक स्वामी ने उसे आवाज दी , किंतु वह तेजी के साथ बाइक लेकर भाग गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।