रायबरेली-NTPC विद्युत परियोजना में कार्यरत संविदा श्रमिकों का कंपनियों द्वारा किया जा रहा शोषण,,,,,?

रायबरेली-NTPC विद्युत परियोजना में कार्यरत संविदा श्रमिकों का कंपनियों द्वारा किया जा रहा शोषण,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- राष्ट्रीय तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत संविदा श्रमिकों का संविदाकारी कंपनियों द्वारा शोषण किया जा रहा है।परियोजना के अंतर्गत कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था कनवर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी श्रमिकों का शोषण कर रही है।कार्यदायी संस्था श्रमिकों के वेतन दो- दो महीने तक भुगतान नही करती है।तथा कंपनी के उच्च अधिकारियों के द्वारा श्रमिकों पर जबरन दबाव बना कर 8 घंटे की ड्यूटी की जगह उनसे 12 घंटे की हांडतोड मेहनत कराई जा रही है।वहीं तपती गर्मी व चिलचिलाती धूप में सारादिन हांडतोड़ मेहनत करने वाले मजदूरों को  कंपनी के द्वारा 12 घंटे कार्य के बदले महज 8 घंटे की मजदूरी दी जा रही है। जिससे श्रमिकों में काफी रोष व्याप्त है। कंपनी में कार्य करने वाले श्रमिक राजेंद्र, राजकुमार दुबे, अतुल कुमार, महेंद्र कुमार सहित दर्जनों श्रमिकों ने बताया की कंपनी के द्वारा उनके वेतन से प्रति माह कर्मचारी भविष्य निधि के नाम पर 2 हजार से लेकर 3 हजार रूपए प्रति माह की कटौती की जाती है परंतु उसको उनके भविष्य निधि के खाते में नही जमा कराया जाता है। कंपनी में ही कार्य करने वाले एक इंजीनियर शिशिर कुमार ने बताया की कंपनी द्वारा उसके मूल वेतन से करीब 2 साल तक ईपीएफ के नाम पर 3 हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से कटौती की गयी परंतु उसके ईपीएफ खाते में नही जमा कराया गया।इंजीनियर के द्वारा ईपीएफ के नाम पर वेतन से की गयी कटौती की मांग करने पर उसे कंपनी से बाहर निकाल दिया गया।श्रमिकों का आरोप है की कंपनी श्रमिकों के वेतन से कटौती करके लाखों रूपए की लूट कर रही है।वही 8 घंटे का वेतन देकर 12 घंटे तक मजदूरी करा कर श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।सुबह अगर गलती से भी किसी श्रमिक को किसी कारण वश ड्यूटी आने में आधा घंटा देरी होती है तो उसका पूरे दिन का वेतन काट दिया जाता है। और उसकी उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज कर दिया जाता है।