रायबरेली- प्रशासन की निगरानी में कस्बे से निकाली गई विसर्जन के लिए मूर्ति,,,,

रायबरेली- प्रशासन की निगरानी में कस्बे से निकाली गई विसर्जन के लिए मूर्ति,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली कस्बा स्थित रामलीला मैदान में नौ दिन दशहरे का मेला लगता है। तथा दशहरे के तीसरे दिन दुर्गा मां की स्थापित मूर्ति को विसर्जित किया जाता है। इस बीच दो समुदायों के बीच किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो इस लिए कस्बे में बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर बारातियों का भव्य स्वागत भी किया गया।
        शुक्रवार को रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, सदस्य ओम प्रकाश साहू, ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव, निर्मल पेड़ीवाल, कौशलेंद्र गुप्ता, कृष्ण चंद्र जायसवाल, लालचंद कौशल, शैलेंद्र कुमार गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ मूर्ति को लेकर रेलवे स्टेशन रोड से बस स्टॉप, कोतवाली चौराहा, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए नगर का भ्रमण कराया गया। इसके बाद खरौली रोड पहुंचे। जहां स्वागत के लिए पहले से ही आतुर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, प्रतिनिधि अरशद सुल्तान, मो फारुख सभासद मो अंसार, सलमान, मो राजू, सलाउद्दीन, नाजिर हैदर, मो असलम, मो इस्लाम राईनी, मो रुस्तम, मो साबिर समेत दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की माला से सभी का स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने ओम प्रकाश साहू को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। कस्बे में दो समुदायों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल संजय कुमार त्यागी, जगतपुर कोतवाल गौरव कुमार तथा गदागंज कोतवाल अरविंद कुमार भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। बता दें कि मुस्लिम समुदाय के आगामी बाराबफात को लेकर समूचे कस्बे को दुल्हन की भांति सजाया गया है। इस बीच लटकती झालरों के बीच मूर्ति को खरौली गंगा घाट के लिए ले जाने में रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा तहसील व पुलिस प्रशासन से आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा।