रायबरेली-नए थानेदार से नही संभल रहा थाना क्षेत्र
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
दो गांवों के पांच घरों में 20 लाख की चोरी से दशहत, सोना-चांदी के साथ नकदी उठा ले गए चोर
रायबरेली-डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही रात में चोरों ने ताबड़तोड़ दो गांवों के पांच घरों में घुस कर एक लाख की नगदी सहित बीस लाख के जेवरात चुरा ले गए। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है । पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। ग्राम पूरे बनई मजरे डेला गांव में शुक्रवार की रात घर के पीछे से विजय कुमार के घर में घुसे चोरों ने डेढ़ लाख की नगदी, छह लाख के जेवर और निर्मला के घर से दो लाख के जेवर और 500 नगद और कुसुमा के घर से तीन हजार की नगदी और डेढ लाख के जेवर और तीन हजार की नगदी उठा ले गए बाद बेखौफ चोरों ने लैलहा मजरे डीह में धावा बोला। सबसे पहले पवन कुमार के घर में दाखिल होकर 250 ग्राम सोना और दो किलो चांदी और 80 हजार रूपए नगद उठा ले गये। उसके बाद 250 ग्राम चांदी के जेवर और आठ हजार की नगदी उठा ले गये जब सुबह लोग उठे तो कमरों के ताले टूटे पडे़ थे और अंदर जाकर देखा तो सोने चांदी के जेवर गायब थे क ही रात में दो गांवों के पांच घरों में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत मच गई। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया की मामला दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है।



