Raibareli-टमाटर और हुआ लाल,बाकी सब्जियों का भी बुरा हाल*

Raibareli-टमाटर और हुआ लाल,बाकी सब्जियों का भी बुरा हाल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*सब्जियों पर महंगाई का तड़का,दाम में लगी आग*

*लाल हुए टमाटर के साथ मिर्च भी हुई तीखी*



रायबरेली-मानसून ने भले आसमान से बरसने वाली आग को ठंडा कर दिया हो,लेकिन सब्जियों के दाम में ऐसी आग लगाई है कि लोगों के मुंह का स्वाद बिगड़ गया है!पहले टमाटर लाल हुआ तो अब बाकी सब्ज़ियां आम आदमी की जेब ढ़ीली कर रही हैं और तो और मिर्ची अब और तीखी हो गई है!ज्यादातर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं!जुलाई महीने में टमाटर और दूसरी सब्जियों और फलों ने आम आदमी की रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है!टमाटर महंगा होने से सब्जी का जायका पहले ही खराब हो चुका है और अब अन्य सब्जियों के साथ-साथ मिर्ची भी आम आदमी के स्वाद को बिगाड़ रही है!आम आदमी अब तो टमाटर को सलाद के साथ खाना तो भूल ही गया हैं!अब सब्ज़ियों में टमाटर डालना भी कम कर दिया है!जनपद की सब्जी मंडियों में टमाटर 140 से 160 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है!वहीं दूसरी सब्जियों जैसे तोरई,करैला,भिंड़ी,फूल गोभी व परवल और फलों के दामों में भी भारी इजाफा हुआ है!लोगों की मानें तो टमाटर खाना आम आदमी के बस से बाहर हो गया है!सब्जी बिना टमाटर के अच्छी नहीं बनती है!अब टमाटर के दाम इतने हो गए हैं कि उसे खरीदना मुश्किल हो गया है!टमाटर पिछले महीने 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा था!आज टमाटर 140 से 160 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है!सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण विशेषकर मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग की थाली से हरी एवं पौष्टिक सब्जी गायब हो रही हैं!

*आम आदमी की समस्या में हुआ इजाफा*

रायबरेली स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों के अनुसार सबसे ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है!टमाटर ही नहीं दूसरी सब्जियों के दामों में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है!मटर 100 से 120 रुपए किलो,टिंडा तोरी 80 रुपए,अरबी और बैंगन 60 रुपए किलो,गोभी भी 100 से एक सौ बीस रुपए तक बिक रही है!आम आदमी की पहुंच से अब सब्ज़ियां बाहर हो चुकी हैं!जो लोग पहले एक किलो के हिसाब से सब्ज़ी खरीदते थे,वह अब आधा किलो हो गई है!हर व्यक्ति को सब्जी तो लेनी ही पड़ती है!बारिश आते ही सब्ज़ियों,फलों के दाम बेकाबू हो जाते हैं,ऐसे में आम आदमी की समस्या बढ़ जाती है!

*किसने बनाया टमाटर को विलेन ?*

टमाटर तो मुफ्त में बदनाम हो रहा है,आग तो सब्जियों के दाम में लगी है!टमाटर तो बेचारा अपनी क्वॉलिटी के कारण विलेन बन गया है!इस बेचारे गोलू-मोलू टमाटर का कसूर इतना है कि हमारे किचन के देशी मेन्यू में कभी जरूरत तो कभी जबरन ठूंस दिया जाता है!किसी भी सब्जी के साथ घुलमिल जाता है! दाल,सब्जी,चटनी का परमानेंट साथी है,नमक की तरह!मंडी में जाइए,टमाटर की कीमत से महंगी सब्जियां मुंह चिढ़ा रही हैं! शिमला मिर्च 70 रुपये का पाव किलो यानी 280 रुपये किलो! परवल,करेला,भिंडी भी 80 रुपये किलो बिक रही है!ऐसे में सोशल मीडिया में सिर्फ टमाटर के साथ मसखरी क्यों हो रही है!