Raibareli-नवागंतुक उप जिला अधिकारी ने तहसील सलोन का कार्यभार ग्रहण किया।

Raibareli-नवागंतुक उप जिला अधिकारी ने तहसील सलोन का कार्यभार ग्रहण किया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी
मो.945 1130 505

पीड़ित को उचित न्याय मिले तथा अतिक्रमण हटाने पर की प्राथमिकता।

सलोन-नवागंतुक उप जिलाधिकारी सालिक राम ने सोमवार को तहसील सलोन का कार्य भार ग्रहण। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने तहसील के अधिकारियों  व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादी को अनावश्यक दौड़ाया ना जाए शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य करें। उन्होंने तहसील के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि कम समय में पीड़ित को उचित न्याय मिले यही हम सब का सबसे बड़ा कार्य है। फरियादी बिना किसी सिफारिस के सीधा मिले। उन्होंने इस त्योहारी सीजन पर रोड पर अतिक्रमण की बात करते हुए कहा कि इस समय रोड पर भीड़ ज्यादा बढ़ रही है इसलिए मार्ग को खाली रखा जाए इसके लिए नगर पंचायत व पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया जाएगा।