दहेज की डिमांड पर लड़की के परिजनों ने दूल्हे को पेड़ से बांधा, शादी का मंडप बना अखाड़ा, मामले में पुलिस की एंट्री !

दहेज की डिमांड पर लड़की के परिजनों ने दूल्हे को पेड़ से बांधा, शादी का मंडप बना अखाड़ा, मामले में पुलिस की एंट्री !

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

प्रतापगढ़; जिले में हैरान करने वाली घटना घटी. यहां मांधाता थाना के हरखपुर गांव में जौनपुर जिले से बारात आई थी. सज-धज कर पहुंचे बारातियों ने जमकर डांस किया. शेरवानी पहनकर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा की खूब आवभगत हुई. बारातियों ने जमकर पकवान उड़ाए. लेकिन आगे जो हुआ, उस घटना को देख सभी हैरान रह गए.

दरअसल, जयमाल के बाद दूल्हे ने दहेज की मांगकर दी. जिसके बाद वर व कन्या पक्ष के बीच हंगामा खड़ा हो गया. काफी मान मनौव्वल के बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व अन्य बारातियों को पेड़ से बांध दिया. कन्या पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष के लोग भारी दहेज की मांग कर रहे थे. जो देना हमारे बजट से बाहर था. साथ ही बारातियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया.

बता दें कि अमरजीत वर्मा सुपुत्र रामसिंह वर्मा ग्राम सकरा ( लोदा का पुरवा) की बारात जौनपुर से राम किशोर वर्मा गांव हरखपुर मान्धाता के वहां आई थी. देर रात जयमाल के समय दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी, काफी समझाने बुझाने के बाद भी शादी से इंनकार करता रहा. तब दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बारात को बंधन बना लिया. लेकिन दूल्हा शादी से इंनकार करता रहा. जब बात नहीं बनी तब मामले में पुलिस की एंट्री हुई. सुबह सूचना पर पहुंची कोतवाली मान्धाता पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई.