रायबरेली-लापता युवती के पिता ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप,,,,?

रायबरेली-लापता युवती के पिता ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-करीबन एक माह पूर्व घर से लापता हुई युवती को पुलिस भले ही बरामद न कर पाई हो लेकिन आरोप है कि युवती के पिता पर पुलिस पर सुलह करने का दबाव बना रही है, पीड़ित ने बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अकोढ़िया का है, गाँव निवासी रामधनी का कहना है कि बीते माह की 5 तारीख को नेवादा गाँव निवासी एक युवक उसकी बेटी को अगवा करके फरार हो गया है, कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक मामले की शिकायत की लेकिन बेटी के बारे मे कोई जानकारी नहीं हो पाई,आरोप है कि कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से उसे कोतवाली बुलाकर मामले में सुलह का दबाव बनाया जा रहा है, पीड़ित ने बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।