Raibareli-दफ्तर है सरकारी,समय से नहीं पहुंच रहे अधिकारी*

Raibareli-दफ्तर है सरकारी,समय से नहीं पहुंच रहे अधिकारी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जनता दर्शन के समय अक्सर नदारद रहते हैं एसडीएम लालगंज*

*भीषण गर्मी में इधर-उधर फरियाद लेकर भटकते रहे फरियादी*



लालगंज-रायबरेली-ये सरकारी सिस्टम का स्याह सच है!सरकारी छुट्टी के बाद भी जिम्मेदारों की खुमारी नहीं उतरती है!रविवार की छुट्टी की खुमारी सोमवार को सरकारी दफ्तर पर चढ़ी रही! दफ्तर में अफसरों के बैठने का समय सुबह दस बजे से निर्धारित हैं,लेकिन अफसर हैं कि समय से दफ्तर ही नहीं पहुंचते!जहां एक तरफ शासन की ओर से फरियादियों की शिकायतें सुनकर अधिकारियों को समय से समाधान करने के निर्देश हैं!वहीं दूसरी तरफ कई अफसर सरकार की इस मंशा पर पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं!हरदम अपने कारनामों से सुर्खियों में बने रहने वाले लालगंज तहसील में तैनात एसडीएम जनता दर्शन के समय अक्सर नदारद रहते हैं!सोमवार को एसडीएम के दफ्तर में उनकी कुर्सी 11:30 बजे तक खाली मिली,अधिकारी तब तक नहीं पहुंचे!फरियाद लेकर पहुंचे कई फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा!मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जनता दर्शन आयोजित कर फरियादियों की शिकायतें पसुनने के निर्देश दिए हैं,बावजूद सूत्र बताते हैं कि लालगंज उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह अक्सर जनता दर्शन में मौजूद नहीं रहते हैं!जिससे फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है!सोमवार को 12:30 बजे तक एसडीएम साहब अपने चेंबर नहीं पहुंचे,जिसकी वजह से बाहर उनका इंतजार कर रहे फरियादियों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा!कई फरियादी तहसील मुख्यालय से करीब 25-30 किलोमीटर दूर से अपनी फरियाद लेकर तहसील पहुंचे थे! उनका कहना था कि वह इतनी दूर से इस भीषण धूप में आए हैं और उनकी फरियाद भी नहीं सुनी गई,जिससे उनके अंदर निराशा है!इस तरह लालगंज एसडीएम मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं!

*इनकी भी सुनिए* 

दफ्तर में खाली पड़ी कुर्सी के मामले की बाबत में जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस में ही था कुछ समय के लिए खतौनी देखने के लिए ही गया था!

*अजीत प्रताप सिंह,उप जिलाधिकारी (लालगंज-रायबरेली)*