रायबरेली-खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक की पिटाई,,,

रायबरेली-खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक की पिटाई,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी और बीचबचाव करने आई पत्नी व बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
मामला क्षेत्र के गांव कटरा मजरे उसरैना का है, गाँव निवासी अनिता का कहना है कि गुरुवार की देर रात उनका पति पीताम्बर खेत में धान की रोपाई के लिए ट्यूबवेल से पानी भर रहा था,तभी गाँव के कुछ लोग पहुंचे और मेड़ को काटकर पानी को अपने खेत में ले जाने लगे जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोप है कि वो लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और बीचबचाव करने पर बेटी प्रिया व उसके साथ भी मारपीट की।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।