रायबरेली-मेड काटने के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, छह घायल

रायबरेली-मेड काटने के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, छह घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली -थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा चले । इसमें दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।

जानकारी के अनुसार रैन गांव निवासी चंद्रशेखर अपनी पत्नी सुनीता व बेटे नीरज व अनुज के साथ खेत में धान की रोपाई की तैयारियां कर रहे थे। तभी पड़ोस के खेत मालिक राजवती अपने परिजनों शिवकुमारी , फूलमती व पंकज के साथ वहां पहुंच गई। उन्होंने अपने खेत में जुताई का काम शुरू किया । जुताई के समय उन्होंने खेतों की मेड़ काट दी । इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हो गई । देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी-डडों से मारपीट शुरू कर दी । सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने लहूलुहान घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल राजवती , फूलमती शिवकुमारी , चंद्रशेखर , नीरज व सुनीता की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
      थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है । तफ्तीश की जा रही है । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है । एक पक्ष से तहरीर मिली है । घटनाक्रम की जांच करके मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।