रायबरेली-पति की हत्या के बाद दे रहे बच्चों की हत्या की धमकी,,

रायबरेली-पति की हत्या के बाद दे रहे बच्चों की हत्या की धमकी,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 


बेवा पर बना रहे सुलह का दबाव

ऊंचाहार -इसी साल 3 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा में सरेशाम गोली मारकर चमन लाल की हत्या के मामले में मृतक की बेवा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि मुख्य हत्यारोपित को पुलिस ने छोड़ दिया है । जबकि उसके भाइयों को जेल भेजा गया है । अब मुख्य आरोपित उसे तरह तरह से धमका रहा है और हत्या में सुलह का दबाव बना रहा है ।
    ज्ञात हो कि 3 अप्रैल की शाम को बाबा का पुरवा चौराहा पर काम करके वापस घर का रहे गांव के चमन लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद सामने आया था , और पुलिस ने गांव के सुखेन्द्र , मोहित , शिव बालक और अवधेश कुमार को जेल भेजा था । मृतक की बेवा पूनम देवी का आरोप है कि उसने कोतवाली में दी गई तहरीर में गांव के रोहित को मुख्य आरोपित लिखा था , किन्तु पुलिस ने उसे छोड़ दिया था । अब रोहित उसको धमका रहा है । पीड़िता का आरोप है कि वह सुलह न करने पर बच्चों की हत्या करने कि धमकी देता है । 2017 में हुए क्षेत्र के सनसनीखेज अप्टा गांव के पांच लोगों की सामूहिक जिंदा जलाकर मारने की घटना के मुख्य आरोपित राजा यादव द्वारा भी उस पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है । जिसके कारण महिला काफी भयभीत है । उसका कहना है कि भय वश वह कहीं आ जा नहीं पा रही है । बेवा ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है । 
कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।