Raibareli-समाधान दिवस पर 6 प्रार्थना पत्र पर चार का त्वरित निस्तारण

Raibareli-समाधान दिवस पर 6 प्रार्थना पत्र पर चार का त्वरित निस्तारण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली स्थानीय थाने में समाधान दिवस के मौके पर राजस्व संबंधी 6 प्रार्थना पत्रों में 4:00 का त्वरित निस्तारण दो के लिए नियुक्त की गई टीम
थाना दिवस में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व संबंधी कुल 6 मामले आए जिसमें 4 मामलों का परित निस्तारण कर दिया गया बचे हुए 2 मामले को हल्का लेखपाल को निर्देशित कर मौके पर जाकर निस्तारण करने के आदेश दिए गए।
समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह, थाना अध्यक्ष जगदीश यादव, कानूनगो चंद्र कुमार दीक्षित, कानूनगो सूर्यपाल, खेत्री लेखपाल संदीप सिंह राजेश कुमार आलोक चौहान राजेंद्र चौधरी राहुल वर्मा सहित लेखपालों द्वारा राजस्व संबंधी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।