12 सितंबर से शुरू होगा विद्युत समाधान सप्ताह, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

12 सितंबर से शुरू होगा विद्युत समाधान सप्ताह, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

लखनऊः विद्युत से लोगों की समस्या को देखते हुए विद्युत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक चलने वाले


 समाधान सप्ताह में विद्युत विभाग के नोडल अफसर नामित जिलों में समाधान कराएंगे। समाधान सप्ताह में मिलने वाली शिकायतों का ये निस्तारण करेंगे। डिस्कॉम पर तैनात अफसर भी इस पर नजर रखेंगे। मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर समाधान सप्ताह चलाया जा रहा है।

किन-किन को मिली जिम्मेदारी ?

  • एमडी UPPTCL पी गुरुप्रसाद सोनभद्र के नोडल अफसर
  • एमडी UPPTCL पंकज कुमार गाजीपुर के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL कमलेश बहादुर सिंह रायबरेली के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL मृगांक शेखर दास गोंडा के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL राजीव कुमार कुशीनगर के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL पियूष गर्ग मऊ के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL राकेश प्रसाद आजमगढ़ के नोडल अफसर
  • निदेशक UPPTCL सर्वजीत घोष बहराइच के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता UPPTCL बीपी राय प्रयागराज के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता UPPTCL आशीष अस्थाना मैनपुरी के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता UPPTCL सीपी यादव अमरोहा के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता UPPTCL दीपक रायजादा मुजफ्फरनगर के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता जेपीएस गंगवार चित्रकूट के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल बदायूं के नोडल अफसर
  • मुख्य अभियंता सीबीएस गौतम खीरी के नोडल अफसर बने.