रायबरेली-रातों रात नाला निर्माण में लगा दी गई पीली ईंटें , सभासद की शिकायतों को कर दिया अनसुना

रायबरेली-रातों रात नाला निर्माण में लगा दी गई पीली ईंटें , सभासद की शिकायतों को कर दिया अनसुना

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थानीय निकाय द्वारा बनाए जा रहे नाले में रातों-रात पीली ईटों को लगाकर प्लास्टर कर दिया गया। मामले में सभासद द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद अधिशासी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की ।अब मामला जिला अधिकारी के चौखट पर पहुंचा है।
         ज्ञात हो कि नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर लाखों रुपए की लागत से बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है। जल निकासी के लिए किए जा रहे  नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है ।खुलेआम इसमें पीली ईंटें लगाई गई है। मामले की जब शिकायत अधिशासी अधिकारी से हुई और समाचार पत्रों में इस धांधली की खबर प्रकाशित हुई तो रातों-रात सारी ईंटों को लगाकर उनके ऊपर प्लास्टर कर दिया गया। घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण जल्द ही यह नाला ध्वस्त हो जाएगा ।इस बात को लेकर सभासद ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। सभासद शैलेश गुप्ता ने बताया कि मामले में उन्होंने अधिशासी अधिकारी को मौखिक रूप से शिकायतें की थी, किंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया है। उधर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी।