अखिलेश यादव 2027 नहीं 2029 की तैयारी में जुट जाएं', ओम प्रकाश राजभर की सपा मुखिया को नसीहत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम को लेकर भाजपा के साथ-साथ एनडीए नेता भी गदगद नजर आ रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खुशी जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक जीत का डंका बजा है.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्शन को करप्शन का पर्याय बता दिया. अखिलेश यादव के आरोप पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि - अगर अखिलेश यादव को लगता है कि बेईमानी हुई है तो सिसामऊ और करहल जीत को वह स्वीकार करेंगे कि नहीं पहले यह स्पष्ट कर दें. एक तरफ आपने जिन दो सीट पर जीत हासिल की है उस पर बधाई दे रहे हैं और जहां परिणाम आपके खिलाफ है उस पर सवाल उठा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह सब कुछ स्पष्ट कर रहा है की कौन सही है कौन गलत. जिन अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया अच्छी संख्या में उनके वोट भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल को मिले हैं. इसके अलावा पुनः अपनी बात को दोहराना चाहूंगा कि वन नेशन वन इलेक्शन हमारे सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने की संभावना ही कहां है. इसलिए अब उन्हें 2029 की तैयारी में जुट जाना चाहिए.
अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है- सपा प्रमुख अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश उपचुनाव सहित देश के अलग-अलग राज्यों के चुनाव में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने अपने एक पोस्ट में तंज कसते हुए भी लिखा कि इलेक्शन को करप्शन का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष, जुड़ेंगे तो जीतेंगे!