रायबरेली-सवैया राजे ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगायें गम्भीर आरोप,,,

रायबरेली-सवैया राजे ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगायें गम्भीर आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-सवैया राजे ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार पर चार माह से राशन न देने का आरोप लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की और इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर सवैया राजे ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका वर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, एसडीएम द्वारा कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गये।
ग्रामीण तेजभान सिंह,शेखर वर्मा,राजाराम, रामकेश, सूरज मौर्या, सीमा, सुनीता, रेखा, महेश कुमार, राम पियारे,आदि ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले चार महीने से कोटेदार जय प्रकाश द्वारा ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जा रहा है लेकिन राशन देने के नाम पर टालमटोल किया जा रहा है।ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।
एसडीएम आशीष मिश्र ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक को जांच के आदेश दिये गए है, दोषी पाये जाने पर कोटेदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।