रायबरेली- भाजपा सरकार में विकास की धारा तेजी के साथ बह रही,एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली- भाजपा सरकार में विकास की धारा तेजी के साथ बह रही,एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-देश और प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बना है , जिससे विकास की धारा तेजी के साथ बह रही है। इसमें सभी की भागीदारी हो, और एक स्वच्छ स्पर्धा के साथ सभी जनप्रतिनिधि विकास कार्यों में लगे तो और बेहतर विकास हो सकता है। यह विचार प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ऊंचाहार विकास खंड परिसर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।
       दो करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और देश ने कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। जिससे सुरक्षा का माहौल बना है , जहां सुरक्षा का माहौल होता है वहीं विकास की धारा तेजी से बहती है। उन्होंने मौजूद प्रधानों से कहा  कि जनप्रतिनिधियों में विकास को लेकर स्पर्धा हो। इससे आम जनमानस का भला होगा। मंत्री ने कहा कि यदि कोई विकास के लिए एक रूपया लगाएगा तो मैं डेढ़ रूपया लगाने को तैयार हूं । विकास का मसौदा आप लोग तैयार करें , मैं उसमे सहयोग करने के लिए तत्पर हूं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या, बीएन मौर्य , कनक बिहारी सिंह ,जितेंद्र बहादुर सिंह ( साधू भय्या)धनराज यादव , जितेंद्र सिंह सेमरा , रमेश मौर्य दादा , जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में इंटर लाकिंग, सवैया धनी , अरखा ग्राम पंचायत में साढ़े पैतीस लाख की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर, चार गांवो में नाला खुदाई , ऊंचाहार देहात , सवैया हसन , भागीपुर , खलिकपुर कला , बहेरवा, कोटिया चित्रा, दौलतपुर , गंगश्री समेत 21 गांवों में इंटर लाकिंग के कार्य का शिलान्यास हुआ है।