रायबरेली-बटोही रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद हो रहा संचालन , बिल दिया जा रहा पथिक रेस्टोरेंट का

रायबरेली-बटोही रेस्टोरेंट  का लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद हो रहा संचालन , बिल दिया जा रहा पथिक रेस्टोरेंट का

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सफर करने वालों के लिए ऊंचाहार का बटोही रेस्टोरेंट हर मुसाफिर के लिए कभी भरोसे का नाम था , किंतु अब ऊंचाहार का बटोही नहीं है । बटोही के नाम पर गोरखधंधा है । यदि आप ऊंचाहार बटोही जा रहे हैं तो सावधान हो जाए। 
         दरअसल ऊंचाहार बटोही रेस्टोरेंट का लाइसेंस कई माह पहले निरस्त हो चुका है । इस रेस्टोरेंट में नकली पनीर बेचने में संचालक को सजा हुई , यही नहीं चटनी जैसे छोटे खाद्य सामग्री में मरा हुआ  चूहा परोसा गया । लगातार खाद्य सामग्री में मिलावट और ग्राहकों को जहर जैसी सामग्री परोसने के कारण जिला प्रशासन ने इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया । इसके बावजूद बटोही रेस्टोरेंट का संचालन बदस्तूर जारी है । केवल जब बिल में नए रेस्टोरेंट का नाम लिखा हुआ है । इसके अलावा सारा काम वही लोग देख रहे हैं , जिन पर निकली पनीर और चटनी में चूहे परोसने का मामला पाया गया है । इस मामले में खाद्य विभाग की पूरी मिलीभगत है। जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए है । इस बारे में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है । इसकी जांच करवाएं जाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया है ।