Raibareli-लगातार दूसरी बार बने चैयरमैन , ख़ुशी की लहर पहली बार खिला कमल

Raibareli-लगातार दूसरी बार बने चैयरमैन , ख़ुशी की लहर  पहली बार खिला कमल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां- रायबरेली-निवर्तमान चैयरमैन शिवेंद्र सिंह उर्फ़ रामजी ने दोबारा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया । यह पहली बार हुआ की किसी ने नगर पंचायत चुनाव में लगातार दो बार अध्यक्ष पद की कमान संभाली हो । 
      1935 में गठित अंग्रेजों के अत्याचारों की गवाह नगर पंचायत बछरावां के निकाय चुनाव भाजपा का खाता पहली बार खुला है । इसके पहले एक बार पलटूदास कांग्रेस व एक बार सपा प्रत्याशी माया देवी ने जीत दर्ज की है । 2017 के निकाय चुनाव में शिवेंद्र सिंह उर्फ़ रामजी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था । उनका चुनाव चिन्ह पंखा था । पंखे की हवा नगर वासियों को खूब भाई । उन्होंने पिछले चुनाव में 1683 मतों से जीत दर्ज की । अन्य प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो

 गई थी । इस चुनाव में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया । उनकी लोकप्रियता व भाजपा के नेतृत्व में राजनीति के गढ़ बछरावां में कमल खिलाकर शिवेंद्र सिंह ने 4267 मत पाकर इतिहास रच दिया है । यही नहीं वह लगातार दूसरी बार कस्बे की बागडोर संभालेंगे । सपा प्रत्याशी प्रमोद पटेल 1969 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे । वही तीसरे पायदान पर पिछले निकाय चुनाव के रनर प्रत्याशी पलटू दास रहे है । फिर भी जमानत नहीं बचा पाए । कांग्रेस बीएसपी व आप पार्टियों के प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई ।