Raibareli-बाइक सवार बेखौफ दबंगों ने कांवड़िया को मारी गोली हालत गम्भीर ! रेफर

Raibareli-बाइक सवार बेखौफ दबंगों ने कांवड़िया को मारी गोली हालत गम्भीर ! रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट अमित अवस्थी


शिवगढ़-रायबरेली- पुरानी रंजिश में बाइक सवार बेखौफ दबंगों ने कांवड लेकर जा रहे 29 वर्षीय युवक को गोली मार दी, जिसकी खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल युवक को साथी कांवड़ियों की मदद से 102 एंबुलेंस द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे बाराबंकी जिले के कान्हूपुर निवासी संत, संत प्रसाद, नरेश सहित चार कांवडिया कांवड लेकर रायबरेली जिले के डलमऊ जल भरने जा रहे थे। जो डलमऊ में जल भरकर वापस लौटकर बाराबंकी जिले के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते। कांवडिया डलमऊ जाते समय शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित चंदापुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे चल रहे 29 वर्षीय कांवडिया सन्त प्रसाद को पीछे से आए उसके ही गांव ही रहने वाले स्प्लेंडर बाइक सवार 2 बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी। गोली कांड की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसे साथी कांवडि़यों की मदद से 102 एंबुलेंस द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने युवक के जिस्म से छर्रे निकालने के बाद युवक सन्तप्रसाद पुत्र लालता प्रसाद की हालत गम्भीर देखते हुए एक्सपर्ट ऑपिनियन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएससी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि युवक के शरीर में करीब 40 से अधिक छोटे-छोटे  छेद पाए गए हैं। जिसके शरीर से दो छर्रे भी निकाले गए हैं।
बाइक सवार दबंग कान्हूपुर के पूर्व प्रधान के बेटे बताए जा रहे हैं। इस बाबा जब शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में दो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।