Raibareli-खंड़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ब्लॉक दिवस*

Raibareli-खंड़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ब्लॉक दिवस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जानकारी के अभाव में ब्लॉक दिवस पर नहीं पहुंचे अधिकांश लोग*

*सरेनी ब्लॉक मुख्यालय पर आए कुल सात प्रार्थना पत्र*

सरेनी-रायबरेली-शासन के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर पहला ब्लॉक दिवस आयोजित किया गया!ब्लॉक दिवस के आयोजन पर ज्यादातर मामले मृत्यु प्रमाण पत्र,नाली निर्माण व आवास मांग के रहे!वहीं अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में ब्लॉक दिवस पर नहीं पहुंचे!वहीं सरेनी

 विकास खंड सभागार में बुधवार को ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया,जो कि खंड़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!इस दौरान कुल सात प्रार्थना पत्र मिले!इसमें एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका!इसमें आवास व नाली निर्माण का एक-एक व मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 5 प्रार्थना पत्र मिले!खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि ब्लाक दिवस में कुल
 सात प्रार्थना पत्र आवास मांग,नाली निर्माण व मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित मिले हैं!नाली निर्माण की जांच के लिए टीम भेजी गई है,अन्य शिकायतों का निस्तारण अभिलेख देखकर करा दिया जाएगा!इस मौके पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह,एडीओ कोआपरेटिव दया शंकर यादव व धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे!