रायबरेली-बिजली की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-बिजली की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर बुधवार को कस्बा वासियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है।
     कस्बा वासी महेश द्विवेदी, चंद्रमणि त्रिपाठी, रामू साहू, कुलदीप, राजेश कुमार आदि ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली की कटौती समस्या बनी हुई है। हर आधे घंटे बाद बिजली की ट्रिपिंग तथा लाइन में फाल्ट की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। दिन रात मिलाकर दस से 12 घंटे विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। जहां भीषण गर्मी में बिजली कटौती के बीच दिन बिताना दूभर हो गया है। वहीं रातों की नींद हराम हो गई है। फ्रिज, टीवी, कूलर,  वाशिंग मशीन एसी, पंखा शोपीस बनकर रह गए हैं। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में क्षमता से अधिक भार बढ़ जाने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है। जिसे दुरुस्त करा कर कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों को भी रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की जाएगी।