Raibareli-शक्ति नगर अंबेडकर नगर संयुक्त युवा समिति द्वारा निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व निर्वाचित सभासदों का सम्मान समारोह

Raibareli-शक्ति नगर अंबेडकर नगर संयुक्त युवा समिति द्वारा निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व निर्वाचित सभासदों का सम्मान समारोह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

शक्ति नगर मोहल्ले में संपन्न हुआ स्वागत समारोह नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों समेत सम्मानित जनता रही मौजूद

रायबरेली - जनपद के शक्ति नगर अंबेडकर नगर तिराहा में नगर पालिका रायबरेली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रेम किशोर श्रीवास्तव ने की स्वागत अध्यक्ष के रूप में शशिकांत शर्मा चेयरमैन न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ स्कूल तथा विशिष्ट अतिथि हाजी मोहम्मद इलियास पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शक्ति नगर अंबेडकर नगर सभासद सविस्ता बृजेश ने किया। कार्यक्रम में इस बात का जोर दिया गया कि सभी सभासद अपने-अपने क्षेत्रों और कर्तव्य का निर्वाहन करेंगे। किस बात का पुरजोर समर्थन किया गया कि रायबरेली सदर के विकास के लिए और जनता के हितार्थ कदम उठाए जाएंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने कहा सबसे पहले वह रायबरेली की जनता के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने सेवा करने का मौका दिया। अपने कर्तव्य का सदा बोध रहेगा रायबरेली के विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर शक्तिनगर रायबरेली के नागरिक मौजूद रहे जिनमें आशुतोष मिश्रा, पवन कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।