भाजपा नेता के भतीजे ने सुमित्रा महाजन के बेटे का शोरूम फोड़ा, एफआईआर दर्ज

भाजपा नेता के भतीजे ने सुमित्रा महाजन के बेटे का शोरूम फोड़ा, एफआईआर दर्ज

-:विज्ञापन:-

शुक्रवार देर शाम एक बड़ी घटना सामने आई, जब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ हुई। इस हंगामे और तोड़फोड़ का आरोप कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ करोसिया पर लगा है।

बिना पैसे दिए शोरूम से निकाल रहा था गाड़ी
घटना नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम पर हुई, जहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। शोरूम के कर्मचारियों के मुताबिक, सौरभ और उसके साथियों ने बिना पेमेंट किए गाड़ी निकालने की कोशिश की, जिसे कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। सौरभ ने यह कहते हुए गाड़ी बाहर निकालने की कोशिश की कि कोई उनका क्या कर सकता है। जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका, तो उसने गाली-गलौज की और पत्थर फेंककर शोरूम के कांच तोड़ दिए। इस दौरान शोरूम के मैनेजर भूषण दीक्षित को भी उसने अपने साथियों के साथ पीटा। बताया जाता है कि घटना के समय महाजन के पोते सिद्धार्थ भी मौजूद थे।

पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप
शोरूम के गार्ड गणेश दुबे ने बताया कि सौरभ अपने सात-आठ साथियों के साथ आया था और जब उसे गेट पास मांगा गया तो उसने गाड़ी को चढ़ाने की कोशिश की। कर्मचारियों ने किसी तरह उसे रोका, लेकिन इसके बाद सौरभ और उसके साथियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और शोरूम की कुर्सियां, अन्य सामान फेंक दिए। पुलिस को सूचना देने के बावजूद थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की, जिससे पुलिस कार्रवाई में लापरवाही का आरोप भी सामने आया।

 बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद पुलिस ने सौरभ करोसिया पर केस दर्ज किया, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उसके साथियों को भी तोड़फोड़ करते हुए देखा गया है। इस मामले पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया ने कहा कि उनके महाजन परिवार से अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने अंततः सौरभ के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन इसके बावजूद पूरी घटना पर सवाल उठ रहे हैं।

केस दर्ज कर लिया है
गार्ड के मुताबिक पुलिस को सूचना दी मगर थाना प्रभारी नीरज मेढा एफआईआर करने में टालमटोल करते रहे। वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद पुलिस पहुंची और सिर्फ सौरभ पर ही नामजद केस दर्ज किया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में उसके साथी भी तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा ने इस मामले में कहा कि सर्विस सेंटर पर गाड़ी सर्विसिंग के लिए आई थी। उसमें पेमेंट का कुछ इश्यू हुआ। इसी बात को लेकर गाड़ी मालिक द्वारा वहां पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। कर्मचारी की रिपोर्ट पर गाड़ी मालिक के खिलाफ आजाद नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

गाड़ी बाहर ले जाने की बात पर विवाद
सर्विस सेंटर के मैनेजर ने बताया कि सौरभ ने सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी दी थी। वह रात को आया और पैसा दिए बगैर बाहर

गाड़ी निकाल रहा था। गेट पर उसे कर्मचारियों ने रोका तो वह बदसलूकी करने लगा। इसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी। बताते है कि शोरूम के एक खिड़की पर भी उसने पत्थर फेंका। इससे शीशा टूट गया। सर्विस सेंटर के कर्मचारियों के साथ इस दौरान मारपीट भी की।

सौरभ बोला-किसमे है दम जो मुझे रोके
सौरभ को जब गार्ड ने गेट पर रोका तो उसके साथ उसके तीन चार साथी भी थे। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि किसमे दम है, जो मुझे रोक सकता है। कर्मचारी उसे लगातार समझा रहे थे, लेकिन वह तैश में आकर गालियां बक रहा था। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है। इस मामले में सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन से भी संपर्क करने की कोशिश की। वे घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल वे दिल्ली मेंं है।