रायबरेली-90 लाख रुपए की लागत से बकुलाही झील की होगी सफाई

रायबरेली-90 लाख रुपए की लागत से बकुलाही झील की होगी सफाई

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

- विधायक ने किया शिलान्यास

ऊंचाहार-रायबरेली -रोहनिया ब्लाक के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील को लेकर यहां के रहने वालों को फिर उम्मीद जागी है । क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री डाक्टर मनोज पांडेय ने मंगलवार को इस झील की सफाई के लिए शिलान्यास किया है । बताया जाता है कि यह कार्य 90 लाख रुपए में होगा और इसे सिंचाई विभाग कराएगा।
         मंगलवार को आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय विधायक ने इसका शिलान्यास करते हुए कहा कि 2012 में जब वह पहली बात इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने आए तब उन्होंने यहां के किसानों का दर्द देखा । तब से लगातार इस झील की सफाई के लिए विभिन्न स्तर पर अपनी बात उठाते रहे हैं । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सन 2017 में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी , किंतु चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया था । अब यह पुनः शुरू होने जा रहा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी ,विन्देश्वरी तिवारी, अनील पान्डेय, शिवपूजन,अरूण, मुन्नू सिंह,  अभिलाष कौशल , डा हर्ष वर्धन द्विवेदी , शिव पूजन द्विवेदी , इफ्तखार अहमद , सुनील पांडेय , राजेन्द्र तिवारी , हरिकेश मौर्य , उपेन्द्र सिंह , ए पी ओझा , शिव मूर्ति पांडेय और गौरव प्रताप सिंह आदि मौजूद थे ।