Raibareli- डायरिया ग्रस्त मुहल्लों का डॉक्टरों की टीम ने किया दौरा

Raibareli- डायरिया ग्रस्त मुहल्लों का डॉक्टरों की टीम ने किया दौरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी
मो.9451130505

वाटर सप्लाई के लीकेज पाइप से फैली थी बीमारी /डॉ अभय सिंह


सलोन-एम्स रायबरेली के डॉक्टरों की टीम सलोन के डायरिया ग्रस्त मोहल्ले में जाकर जायजा लिया तथा डायरिया के मरीजों व अन्य लोगों को डायरिया से बचाव के लिए दवाएं वितरित कर बीमारी से बचने की सलाह दी गई शुक्रवार की सुबह एम्स के डॉक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में सी एच सी सलोन की टीम कस्बा के गोरई मोहल्ला का दौरा कर वहां कुछ दिन पूर्व फैली डायरिया की बीमारी के कारण की जानकारी की गई मौके पर देखा यह गया कि किस कारण से डायरिया की बीमारी मोहल्ले में फैली थी डायरिया की चपेट में कस्बा के कई अन्य मोहल्ले भी आए थे जिसमें सैकड़ों लोग सी एच सी सलोन मैं इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे एम्स से आए डॉक्टरों की टीम ने अपनी जांच में यह पाया कि गोरई मोहल्ला के धोबिन टोला में वाटर पाइप लाइन लीकेज होने से नाली का गंदा पानी उसमें जाने से बीमारी फैली थी डॉक्टरों की टीम प्रभावित मोहल्ले मैं घर घर जाकर ओ आर यस पाउडर व जिंक की पैकेट का वितरण कर डायरिया से बचाव के सुझाव दिए गए डॉ अभय सिंह ने बताया कि लोग पानी को गर्म करके उसे छानकर पीएं ओआरएस पाउडर का घोल बनाकर लेते रहें बाजार के कटे-फटे फल का सेवन ना करें बच्चों से लेकर बड़े तक साबुन से हाथ धो कर खाना खाए उन्होंने बताया कि डायरिया नियंत्रण में है परंतु आज भी कस्बा के विभिन्न मोहल्लों से 1दो मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो मरीज डायरिया से ठीक भी हो गए हैं उन्हें आज भी कई बार शौच के लिए जाना पड़ रहा है। डॉक्टरों के टीम ने डायरिया की बीमारी के अध्ययन करने पर पाया कि वाटर सप्लाई के लीकेज पाइप के कारण डायरिया फैलना बताया गया उन्होंने यह भी बताया कि जांच में जो पाया गया है उसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपेंगे।