रायबरेली-उसरैना गाँव में खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप, कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,,,

रायबरेली-उसरैना गाँव में खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप, कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,,,

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत उसरैना में खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि संबंधित ग्राम पंचायत की कोटेदार के खिलाफ सीडीओ से शिकायत की गई थी। जिनके निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान की जांच की। जांच के दौरान गेंहू व चावल में 147.50 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी सामने आई। जांच रिपोर्ट के बाद डीएम के अनुमोदन पर पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने विक्रेता प्रेमा देवी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी है।