रायबरेली-हनुमान जी के भजनों से गूंजा वातावरण,भंडारों में उमड़ी भीड़

रायबरेली-हनुमान जी के भजनों से गूंजा वातावरण,भंडारों में उमड़ी भीड़

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को पूरे क्षेत्र में हर तरफ हनुमान जी की भक्ति में डूबा हुआ समाज नजर आया । भक्ति भाव के भजनों से वातावरण गूंजा और भंडारों में भारी भीड़ उमड़ी ।
        दूसरे मंगलवार को भी लोगों ने हनुमान जी की भक्ति सिर चढ़कर बोली । पग पग पर आयोजित कार्यक्रमों में हनुमान जी के भजनों के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था । ऊंचाहार के कबीर बाबा तिराहा ,  जवाहर इंटर कॉलेज अरखा के सामने , खुर्रमपुर मोड के पास सलोन रोड पर , एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने , बाबूगंज बाजार ने ग्रामीण बैंक के सामने तथा एनटीपीसी पुलिस चौकी द्वारा मनीरामपुर पुल के पास सलोन रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया । पुलिस चौकी द्वारा आयोजित भंडारे में पुलिस कर्मियों ने राजगीरों को प्रसाद खिलाया , यहां पर प्रमुख रूप से कोतवाल संजय कुमार , चौकी प्रभारी वागीश मिश्र , उपनिरीक्षक अभिज्ञान सिंह , बिंदेश्वरी तिवारी , अनुज तिवारी, सुभाष मौर्य , विनय शुक्ल प्रधान , डा अभिजीत सिंह , सीआईएसएफ की विजिलेंस टीम , निरीक्षक सियाराम राजपूत, सर्वेश सिंह चौहान , सागर तिवारी , अंकित गुप्ता आदि मौजूद थे ।