रायबरेली-एस एस एन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न,,,

रायबरेली-एस एस एन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-एस एस एन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
ग्रामीण अंचल बीकरगढ़ मे ज्ञान की अलख जगा रहे एस एन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति ,सेवा ,सामाजिक दायित्व, कर्तव्य परायणता एवं स्वस्थ मनोरंजन से संबंधित गीत हास्य नृत्य एवं नाटक के रूप में 50 से अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उपस्थित दर्शक कभी भावविभोर तो कभी हंसी से लोटपोट होते दिखे ।छात्रों में समारोह को लेकर अपार उत्साह दिखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:00 बजे से शुरू होकर सायं 5:30 बजे तक चलता रहा, कड़ाके की धूप के बावजूद भारी संख्या में छात्रों और उनके माता-पिता की उपस्थिति रही। विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक शिव बरन मिश्र ने विशिष्ट अतिथि  बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी, जितेंद्र सिंह तथा रणजीत प्रताप सिंह का स्वागत पुष्प हार पहना कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जितेंद्र सिंह सेमरा ने कहा कि रायबरेली के इस ग्रामीण अंचल में विद्यालय के प्रबंधक शिव बरन मिश्र ने शिक्षा की जो ज्योति जलाई है उसे प्रज्वलित रखने के लिए मुझसे जो भी बन पड़ेगा वह सहयोग करने को मैं तैयार हूं। विशेष अतिथि के रूप में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता ,पत्रकार, एक विद्यालय के प्रबंधक और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी ने विद्यालय के प्रबंधक शिव बरन मिश्र ,प्रधानाचार्य राजेश कुमार, विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को सुंदर एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मैं यहां आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच बीच में धार्मिक आध्यात्मिक सामाजिक और भारत की विशेषताओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ जिसमें उत्तर बताने और इनाम प्राप्त करने के लिए वहां उपस्थित दर्शकों और छात्रों में अच्छा खासा उत्साह रहा।इस अवसर पर भारी संख्या मे अभिवावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।