रायबरेली-प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न पैथोलॉजी पर छापा मारा मचा हड़कंप,,,,

रायबरेली-प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न पैथोलॉजी पर छापा मारा मचा हड़कंप,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को विभिन्न पैथोलॉजी केंद्रों पर छापा मारा है।  इस दौरान एनटीपीसी चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड मशीन में तकनीकी खामी मिली है। साथ ही सीएचसी के सामने स्थित पैथोलॉजी का संचालन फर्जी पाए जाने पर सीज कर दिया गया है।
      गुरुवार एसडीएम आशीष मिश्र और अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद कुमार की टीम ने नगर में संचालित कई पैथोलॉजी पर छापा मारा है। इस दौरान एनटीपीसी के चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मसीन में कुछ तकनीकी खामी मिली है , जिससे मसीन का संचालन तो संभव है , किंतु उसकी रिपोर्ट सही नहीं हो सकती है। इसलिए अधिकारियों ने एनटीपीसी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मसीन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इसके अलावा ऊंचाहार सीएचसी के सामने अरसे से संचालित पैथोलॉजी बिना किसी अधिकृत कागज के संचालित की जा रही है। यही नहीं इस पैथोलॉजी के पास दक्ष पैरा मेडिकल स्टाफ भी नहीं है। इसलिए इसको सीज करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में की गई है।