रायबरेली-गैर इरादातन हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार,,,

रायबरेली-गैर इरादातन हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - भवन निर्माण करते समय श्रमिक की हुई स्तमदिग्ध मौत के मामले में नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उनके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
    ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह क्षेत्र के हसनगंज गांव निवासी अनूप कुमार की नगर के रेलवे क्रॉसिंग के पास भवन निर्माण करते समय  संदिग्ध मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने खासा हंगामा किया था ।परिजनों का आरोप था कि क्षेत्र के ननकू का पुरवा गांव निवासी ओमप्रकाश और उनका अंकुश उसे बुलाकर कम पर ले गए थे और इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी ।काफी बवाल के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर दोनों लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। करीब एक सप्ताह बाद इस मामले में पुलिस ने नाम जद दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना में नामजद पिता पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना प्रचलित है।