रायबरेली-नगर पंचायत ऊंचाहार के दस वार्डों के विजयी सदस्यों में निर्दलीयों का रहा दबदबा,,,

रायबरेली-नगर पंचायत ऊंचाहार के दस वार्डों के विजयी सदस्यों में निर्दलीयों का रहा दबदबा,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार;रायबरेली- नगर पंचायत ऊंचाहार के दस वार्डों के विजयी सदस्यों में निर्दलीयों का दबदबा रहा। जबकि पार्टी उम्मीदवारों पर वोटरों ने भरोसा नहीं जताया है। भाजपा के घोषित 5 उम्मीदवारों में महज एक ही चुनाव जीत सका है। जबकि 4 को हार का सामना करना पड़ा है। निर्वाचित प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 1 फड़ से भाजपा प्रत्याशी शैलेश  गुप्ता, वार्ड 2 खरौआ कुंआ से निर्दलीय शाहीन बानो, वार्ड 3 मजहर गंज से निर्दलीय रेखा, वार्ड 4 वार्ड तकिया बहादुर शाह वार्ड से निर्दलीय राज गुप्ता, 5 सरांय वार्ड   से निर्दलीय इंनमा फात्मा, वार्ड 6 अलीगंज से निवर्तमान सभासद नरेन्द्र गुप्ता अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। जबकि

 वार्ड नं. 7 बस स्टेशन से निर्दलीय अंजू, वार्ड नं. 8 तकिया नूरशाह से निर्दलीय मो. सलीम, वार्ड 9 फाटक भीतर से निर्दलीय इरफान अब्बास उर्फ गुड्डू, वार्ड 10  भितरी गांव से निर्दलीय तहसीम जहां अपने-अपने निकटतम उम्मीदवारों को हराकर विजयी हुए हैं। चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
 सभासदों के जीते प्रत्याशियों में एक खास बात देखने को मिल रही है कि वोटरों ने सपा समर्थक एक भी प्रत्याशी पर भरोसा नहीं जताया है। क्योंकि सपा समर्थक एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीत सका है। वहीं सपा की अध्यक्ष प्रत्याशी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है। इससे नगर पंचायत के चुनाव में सपा के दिग्गजों को करारा झटका लगा है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी ममता जायसवाल को भारी जीत हासिल हुई है। जबकि सपा की निवर्तमान अध्यक्ष शाहीन सुल्तान को चौथे स्थान पर रहीं। अध्यक्ष पद के घोषित नतीजे में भाजपा की ममता जायसवाल को  2587 मत, बसपा की तबस्सुम खातून को 1467 मत, निर्दलीय शाहीन बानो 1397, सपा  की शाहीन सुल्तान को महज 1176 मत ही मिल सके हैं। इससे ममता ने निकटतम प्रत्याशी को 1120 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की है। इसके बाद उनके हजारों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान  वरिष्ठ भाजपा नेता अभिलाष कौशल, विवेक विक्रम सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, कृष्ण चन्द्र जायसवाल, ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, रामफेर शुक्ल, कमलेश जायसवाल, ओमप्रकाश साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।