Raibareli-चौथे बड़े मंगलवार के अवसर पर किया गया भंडारे का आयोजन*

Raibareli-चौथे बड़े मंगलवार के अवसर पर किया गया भंडारे का आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के अवसर  पर कुमेदान का पुरवामे द्विवेदी परिवार के द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और छोला चावल  का प्रसाद चखने के साथ ही नुकती का आनन्द लिया। सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजन द्विवेदी परिवार ने कहा कि यह भंडारा विगत 11 वर्षों से अनवरत चल रहा है जिसमें प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है।

इस दौरान अजय दुबे, कल्लू दुबे, अंकित दुबे , अनिल दुबे, दुर्गेश दुबे, अतुल दुबे, नितिन दुबे ,रामू शुक्ला , मुकेश त्रिवेदी, , नितिन दुबे, मनीष दुबे, निखिल दुबे आदि ने सक्रिय भागीदारी की।