रायबरेली-न्याय पंचायत खुर्रुमपुर में शिक्षक संकुल अतीश कुमार के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी,,,,,

रायबरेली-न्याय पंचायत खुर्रुमपुर में शिक्षक संकुल अतीश कुमार के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी,,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर उधवन में आज  संकुल की  मई माह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत खुर्रमपुर के विभिन्न विद्यालयों के  विद्यालय प्रमुख आए  और निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यालय कार्ययोजना,  निपुण लक्ष्य, विभिन्न संदर्शिकाओं का नियमित प्रयोग, FLN, संचारी रोगों से बचाव  एवं उनके प्रचार प्रसार तथा विद्यालय ग्रीष्मावकाश के पूर्व की तैयारियों पर चर्चा , एवं महानिदेशक स्तर से जारी विभिन्न आदेशों के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई ,ग्राम प्रधान सुरेश कुमार पटेल द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय  की चारदीवारी का  एवं साथ ही कमरों के टाइलीकरण का कार्य संपन्न कराया गया, प्रधान जी द्वारा प्राथमिकता पर कराए गए, इस कार्य की सभी विद्यालय प्रमुखों ने भरपूर सराहना की, और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान जी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह  देकर के सम्मानित किया l संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, ए आर पी शैलेंद्र पांडे ,अरविंद मिश्रा, अश्विनी कुमार शुक्ला ,शिक्षक संकुल सत्य कुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह, विद्यालय के समस्त कार्मिक आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन विद्यालय परिवार एवं संकुल शिक्षक अतीश कुमार द्वारा किया गया।