रायबरेली-NTPC परियोजना की कार्यदाई संस्था को किराए पर संयंत्र का पैसा ना देने का आरोप,,,,

रायबरेली-NTPC परियोजना की कार्यदाई संस्था को किराए पर संयंत्र का पैसा ना देने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- फरीदपुर गांव निवासी व्यक्ति ने एनटीपीसी परियोजना की कार्यदाई संस्था को किराए पर संयंत्र दिए थे। आरोप है कि जिम्मेदारों द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
     गांव निवासी लालचंद का आरोप है कि एनटीपीसी परियोजना की चंदा इलेक्टोर्स कंपनी में किराए पर हाइड्रा, जनरेटर, इलेक्ट्रॉनिक हाईवे दिया था। जिसका किराया 108833 एक लाख आठ हजार आठ सौ तिरासी रुपए बकाया है। पैसे मांगने पर ठेकेदार द्वारा शीला वाली करते हुए समय व्यतीत करते हुए परियोजना से काम समाप्त होने के बाद भागने की स्थिति में है। जिससे उसका किराए का पैसा डूब जाएगा। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि उभय पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। पीड़ित को हरसंभव जाए दिलाया जाएगा।