रायबरेली-अक्षय प्रताप सिंह ने अपने खजांची समेत दो लोगों पर 60 लाख रूपये का लगाया गबन का आरोप,,,,,?

रायबरेली-अक्षय प्रताप सिंह ने अपने खजांची समेत दो लोगों पर 60 लाख रूपये का लगाया गबन का आरोप,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- प्रतापगढ़ जनपद के बेंती कोठी निवासी अक्षय प्रताप सिंह ने अपने खजांची समेत दो लोगों पर 60 लाख रुपए गबन का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 
       उक्त निवासी अक्षय प्रताप सिंह की कस्बा स्थित जामो गैस एजेंसी व ईएसआर पेट्रोल पंप संचालित है। जिन्होंने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ये एजेंसियां उनकी पत्नी के नाम से संचालित हो रही हैं। इन्ही दोनों एजेंसियों की देखरेख से लेकर इनके संचालन व रुपयों के लेन-देन हिसाब-किताब का जिम्मा एक व्यक्ति को सौंपा गया था। लेकिन खजांची द्वारा दोनों एजेंसियों से अपने साथी के साथ मिलकर कूट रचित तरीके से करीब 60 लाख रुपए का गबन कर निजी खर्च में वह कर दिया।  यही नहीं खजांची व प्रबंधक द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत कानपुर की एक एजेंसी में मंगाए गए गैस चूल्हे व 459 सिलेंडर भी बेंज दिए। और पैसे खुद के उपयोग में लगा लिया। आशंका होने पर दस्तावेजों की मिलन करते हुए सिलेंडरों की गिनती की गई तो सिलेंडर कम पाए गए। जिसके बाद खजांची ने अपने जुर्म कबूलते हुए वह तो पैसों का भुगतान दो से तीन महीने में कर देना का वादा किया था। समय बीतता गया लेकिन खजांची द्वारा एजेंसियों का गबन किया गया रुपया वापस नहीं किया गया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।