Raibareli-बछरावां से बिना बताए घर से विवाहिता के गुम हो जाने से पति ने दी थाने में गुमशुदगी की तहरीर

Raibareli-बछरावां से बिना बताए घर से विवाहिता के गुम हो जाने से पति ने दी थाने में गुमशुदगी की तहरीर
Raibareli-बछरावां से बिना बताए घर से विवाहिता के गुम हो जाने से पति ने दी थाने में गुमशुदगी की तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां थाना क्षेत्र की ग्राम गजियापुर में अपने मायके आई विवाहिता घर से बिना बताए गायब हो जाने से पति तथा परिवारी जन ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर
घटना आज दिनांक 13 मई सुबह सरिता जयसवाल पत्नी सुरेश जयसवाल निवासी रामपुर सिधौली उम्र लगभग 30 वर्ष 2 दिन से अपने मायके में रह रही थी आज सुबह 9:00 बजे के आसपास बिना बताए घर से गायब हो गई जिससे उसके पति तथा परिजनों ने दिनभर खोजबीन करने के बावजूद भी पता लगाने में असमर्थ होकर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है आपको बता दें महिला के पति सुरेश कुमार ने बताया मेरी पत्नी का कुछ मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसकी वजह से पहले भी एक बार गायब हो गई थी, परंतु थोड़ी ही देर के बाद मिल गई आज सुबह 9:00 बजे गायब होने के बाद रात 9:00 बजे तक तथा खबर लिखे जाने तक खोजबीन नहीं हो पाई। थक हार कर थाने पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी है।