Raibareli-विकलांग व्यक्ति को धोखे से 4 वर्षीय बालिका को सौंपकर फरार हो गई अज्ञात महिला

Raibareli-विकलांग व्यक्ति को धोखे से 4 वर्षीय बालिका को सौंपकर फरार हो गई अज्ञात महिला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरावां-रायबरेली- किसी मासूम के प्रति लोग इतने भी बेरहम हो सकते हैं जिसका अंदाजा लगाना कभी-कभी कठिन हो जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण बछरावां थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां एक विकलांग व्यक्ति जो अपनी बैटरी चालित तिपहिया साइकिल से रायबरेली से आ रहा था, खैराहनी के निकट उसे एक अज्ञात महिला 4 वर्षीय मासूम को सौंप कर खुद फरार हो गई।
 घटनाक्रम के अनुसार नारायणपुर गांव थाना शिवगढ़ निवासी विकलांग व्यक्ति अवधेश कुमार जो दिव्यांग संगठन का महामंत्री भी है जो अपनी ट्राई साइकिल से रायबरेली से बछरावां की ओर आ रहा था। खैराहनी के पास उसे एक महिला मिली उसके साथ 4 वर्षीय एक बालिका थी। महिला ने उक्त विकलांग व्यक्ति से अनुरोध किया कि उसकी बेटी बहुत ज्यादा थक गई है। इसलिए वह उसे अपनी साइकिल पर बिठा ले और आगे कन्नामा तक पहुंचा दे। बच्चे पर दया करते हुए विकलांग अवधेश कुमार ने उस मासूम को अपने साथ बिठा लिया, और कन्नावा पहुंचकर अवधेश ने महिला के आने का इंतजार करने लगा। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह महिला नहीं आई तो उस व्यक्ति ने उसे ढूंढना शुरू किया और पीछे कुंदनगंज तक खोज डाला, परंतु उसे वह महिला कहीं नहीं मिली। घंटों परेशान होने के बाद उसने बछरावां थाने में जाकर पूरी घटना से अवगत कराया। थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल पुलिस जनों को भेजकर उक्त महिला का पता लगाने का आदेश दिया काफी देर तक छानबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया। थाने में मौजूद उस मासूम ने अपनी मां का नाम सीमा तथा पिता का नाम अरविंद बताती है। किस गांव की है यह वह नहीं बता पा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसे टॉफी व बिस्किट इत्यादि देकर वहलाया जा रहा है। बालिका बछरावां पुलिस के पास ही मौजूद है। थानाध्यक्ष बृजेश राय का कहना है, कि शीघ्र ही महिला का पता लगाया जाएगा।