UP : निकाय चुनाव में BJP नहीं देंगी सांसद, विधायक और मंत्रियो के परिवार को टिकट, निर्दलीय लड़ने पर होगी कार्रवाई

UP : निकाय चुनाव में BJP नहीं देंगी सांसद, विधायक और मंत्रियो के परिवार को टिकट, निर्दलीय लड़ने पर होगी कार्रवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाला है, ऐसे में सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने हथकंडे अपना रही है। वहीं निकाय चुनाव के पहले भाजपा के भतीजावाद और परिवारवाद को टिकट ने देने की घोषणा पर हाहाकार मचा हुआ है। उन नेताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया जो अपने भतीजावाद और परिवारवाद की राजनीति करते है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी परिवारवाद के पक्ष में नहीं थी। भाजपा के अंदर परिवार के लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। निकाय चुनाव में सांसद, विधायक और मंत्रियो के परिवार वालों को टिकट नहीं मिलेगा। निकाय चुनाव में पार्टी अपने कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाएगी। किसी सीट पर बहुत जरुरत पर पार्टी का रुख होगा नरम।

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी DM को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। नामांकन पत्र छपवाने और नामांकन पत्र के निर्धारित प्रारूप छपवाने के निर्देश दिए गए है।