Raibareli-होटल या मौत का भवन

Raibareli-होटल या मौत का भवन
Raibareli-होटल या मौत का भवन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला
मो-73093 36397


रायबरेली- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में आज एक होटल में आगजनी की घटना हुई जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है वही लगभग 9 लोग झुलसे हुए हैं इस घटना के बाद R.EXPRESS की टीम रायबरेली के होटलों का रियलिटी चेक किया आपको बता दें कि रायबरेली में एक भी ऐसा होटल नहीं है जिसके पास फायर ब्रिगेड की एनओसी हो , बिना फायर ब्रिगेड की एनओसी के रायबरेली में दर्जनों होटल संचालित हो रहे हैं यह हमारा नहीं बल्कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है, आइए आपको सुनवाते है मुख्य अग्नि समन


 अधिकारी की जुबानी उन्होंने खुद बताया कि एक भी होटल संचालको ने फायर की एनओसी नही ली है आपको बता दे कि एक माह पूर्व सभी होटल संचालको के साथ जिला प्रशासन ने मीटिंग भी की और उनसे शख्ती के साथ कहा भी की सभी लोग फायर की एनओसी जरूर ले पर शायद होटल संचालक अपने आपको फायर ब्रिगेड से ऊपर समझने लगे है इन सब को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होटल संचालको की जांच की जाएगी जिन होटल संचालको के पास अब अगर एनओसी फायर की नही मिलेगी उन पर कार्यवाही की जाएगी।