रायबरेली- बच्चा चोरी पर भ्रामक अफवाह फैलाया तो होगी कड़ी कार्रवाई-शिवशंकर सिंह

रायबरेली- बच्चा चोरी पर भ्रामक  अफवाह फैलाया तो होगी कड़ी  कार्रवाई-शिवशंकर सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-प्रदेश व जनपद में लगातार बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर लगातार हो रही हिंसक घटनाओं पर प्रशासन भी सख्ती अपना रहा है और साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार की शाम कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों से एसडीएम ने कहा कि इस वक्त बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों को लेकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है और कोई भी विक्षिप्त या बुजुर्ग शख्स दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे और उसके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसका भी ध्यान दें।इसके अलावा उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद के विषय


 में भी डाली गई रीट को जिला जज द्वारा स्वीकृत करने की जानकारी दी और कहा कि इस विषय में भी आप लोग समाज में सौहार्द बनाये रखे और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाये।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने भी मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी अफवाहों से बचने की आवश्यकता है और जो भी ऐसी अफवाहों को लेकर हिंसक घटनाओं को कारित करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर रोहनियां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार,बीजेपी मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, ग्राम प्रधान शिवप्रकाश, मुन्ना यादव, राजमणि शुक्ल,ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम प्रधान अजय कुमार मौर्य, विक्रम मौर्य, अरशद सुल्तान, मो शाहिद उर्फ राजू,ग्राम प्रधान मनीष गौतम, ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार,नरेंद्र शुक्ला, राजकुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।