बीजेपी नेता ने महिला चिकित्सक अधिकारी से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
बागपत : एक तरफ जहा यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध मुक्ति और महिला सशक्तिकरण की बात करते है तो वहीं उनके नेता इस दावों को पलीता लगा रहे है। मामला उत्तरा प्रदेश के बागपत जिले का है जहां पर सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक अधिकारी से भाजपा नेता ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की है।
वहीं जब पीड़िता महिला चिकित्सक अधिकारी ने भाजपा नेता के खिलाफ थाने के दी तहरीर दो तो शिकायत के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। उलटे महिला चिकित्सक अधिकारी को थाने से भगा दिया। ऐसे मामलों लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे है। सत्ता पक्ष की दबाओ में पुलिस ने महिला चिकित्सक अधिकारी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।