Raibareli-एडीएम (एफआर) ने नवोदय विद्यालय में दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया शुभारम्भ

Raibareli-एडीएम (एफआर) ने नवोदय विद्यालय में दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया शुभारम्भ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


लोक गायिका अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ने देश-भक्ति से ओत-प्रोत गीतों को प्रस्तुत कर लोगो को किया मंत्रमुग्ध

रायबरेली-आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अन्तर्गत संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला  में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में लोक गायन का अन्नपूर्णा श्रीवास्तव के द्वारा ‘‘ए मेरे वतन के लोगो’’, ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’’ जैसे देश भक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुए लोगो के अंदर देश-भक्ति की भावना को जागृत किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रूपों में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी लोगो को शामिल होने तथा अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहरायें जाने तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन एस एस पांडये द्वारा किया गया। इस अवसर पर  जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं सूचना विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह,  बड़े लाल सहित अन्य लोगो उपस्तिथ रहे।