Raibareli-डीएम ने उद्योग व व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करने के दिये निर्देश

Raibareli-डीएम ने उद्योग व व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करने के दिये निर्देश
Raibareli-डीएम ने उद्योग व व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करने के दिये निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी उद्यमियों एवं व्यापारियों को सहयोग करने के लिए स्वयं आगे आकर कार्य करें, यह प्रतीक्षा न करें कि जब उनसे आग्रह किया जाए, तभी वे पहल करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन, औद्योगिक क्षेत्रों स्थानों में साफ सफाई तथा अन्य समस्याओं के समाधान के कार्यो का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में उद्योग एवं व्यापार बन्धु की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, राइस मिल एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, इण्डयन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये औद्योगिक क्षेत्र प्रथम तथा द्वितीय की साफ सफाई, सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई, स्ट्रीट लाईट तथा सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों के फोन नम्बर क्षेत्र में प्रदर्शित कर दिये जाएं ताकि अनुपस्थिति होने पर उनसे कोई भी सम्पर्क कर सके। उन्होंने निर्देश दिये कि साफ सफाई आदि के कार्य का रोस्टर बनाकर भी उसे प्रदर्शित कर दिया जाए साथ ही औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं अन्य उद्यमियों को भी वितरित करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों,  व्यापारियों तथा विभिन्न उद्योग धंधों से जुड़े हुए समस्त लोगों की समस्याओं का समाधान उच्च प्राथमिकता पर किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों एव व्यापारियों द्वारा जितनी भी समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन आदि दिये गयें हैं, या मौखिक रूप से अवगत कराया गया है उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र सहित अन्य पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा फीडिंग आदि से सम्बन्धित त्रुटियों के निराकरण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया जाए कि वह स्वयं सम्बन्धित व्यक्ति से सम्पर्क कर त्रुटि को दुरूस्त कर दें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि उद्यमियों व्यापारियों का कोई भी प्रकरण किसी भी स्तर पर लम्बित न रहने पाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि के चयन एवं चिन्हांकन की प्रक्रिया में उद्योग विभाग के अधिकारी इच्छुक उद्यमियों से सम्पर्क करें तथा उनके साथ सहयोग करते हुए भूमि चयन कराने की प्रक्रिया सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीसीडा से सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण के लिए एक समिति का गठन कर दिया जाए ताकि कमेटी की अनुशंसा अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि गौशालाओं में शेड बनवाने तथा पशुओं के चारे आदि के कार्यो को सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठन गौशालाओं को गोद लेने में आगे आये तथा गौसंरक्षण के कार्य में रूचि लेते हुए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ कार्य है, इस कार्य को जनसहयोग के माध्यम से बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है।