स्टीयरिंग की रॉड टूटने से पलटी सपा विधायक की एसयूवी, 50 मीटर तक घिसटती चली गई

स्टीयरिंग की रॉड टूटने से पलटी सपा विधायक की एसयूवी, 50 मीटर तक घिसटती चली गई

-:विज्ञापन:-

निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में सोमवार को सफर के दौरान रायबरेली के हरचंदपुर से सपा विधायक राहुल शिव गणेश लोधी की एसयूवी की स्टीयरिंग की रॉड टूट गई। रफ्तार तेज होने से एसयूवी अनियंत्रित होकर पलटी और 50 मीटर तक घिसटती चली गई।

हादसे में एसयूवी सवार विधायक व दो अन्य की जान बाल-बाल बच गई।

विधायक राहुल शिव गणेश लोधी के मुताबिक वह लखनऊ से रायबरेली लौट रहे थे। उनके साथ रायबरेली के घंटाघर निवासी करण लोधी व रामदुलारे थे। सुबह 11 मस्तीपुर गांव में श्रीराम ऑटो सर्विस सेंटर के पास अचानक उनकी एसयूवी की स्टीयरिंग की रॉड टूट गई। चालक का नियंत्रण खोने से एसयूवी अनियंत्रित होकर एक होटल के पास खड़ी चार बाइकों से टकराकर पलट गई

मौके पर मौजूद ग्रामीण राम सजीवन और नौमीलाल ने बताया कि हादसा देखकर लोग घबरा गए। पुलिस को घटना की जानकारी देकर एसयूवी से विधायक व दो अन्य को किसी तरह निकाला गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से एसयूवी को सड़क किनारे करवाया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

विधायक ने सोशल मीडिया पर दी सूचना
विधायक शिव गणेश लोधी ने अपने एक्स अकाउंट पर हादसे की सूचना दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि लखनऊ से रायबरेली आते समय मेरी स्टीयरिंग की रॉड टूटने से एसयूवी पलट गई। ईश्वर की कृपा व बड़ों के आशीर्वाद व शुभचिंतकों की दुआओं से मैं व मेरी पूरी टीम सुरक्षित है। घटना में किसी राहगीर को भी चोट नहीं आई है।