यूपी-फिर एक बार बैसवारा सेवा संस्थान ने मानवता की पेश की मिशाल

यूपी-फिर एक बार बैसवारा सेवा संस्थान ने मानवता की पेश की मिशाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के नन्हें बच्चे'अनमय सिंह' जिनकी आयु मात्र 8 माह है; जो एसएमए(स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) टाइप-1 से पीड़ित है। 
यह बेहद दुर्लभ बीमारी है।अनमय इस बीमारी के कारण अपनी ज़िन्दगी से दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं.इस बीमारी के इलाज में 16 करोड़ रुपयों का खर्चा आना हैआज "बैसवारा सेवा संस्थान" ने अनमय के बेहतर इलाज हेतु  25772₹ की धनराशि उनके खाते में जमा कराई. 

बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया 5000 से अधिक बुजुर्गों को सफल मोतियाबिंद का नि शुल्क ऑपरेशन संस्थान करा चुका हर वर्ष दिव्यांग ज़नो हेतु ट्राई साइकल ,बैसाखी ,ग़रीब बच्चों हेतु कॉपी किताब पेन्सल इत्यादि कीमदद संस्थान के माध्यम से करते रहते है 
उन्होंने  रायबरेली के जनमानस से निवेदन भी किया कि आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक मदद अवश्य करें